बरेली: दबंग ने महिला को लात-घूसों से पीटा, लोग बनाते रहे वीडियो

  • 5 years ago
dabangs beat the woman with fierce intruders video viral

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर एक दबंग युवक ने महिला को लात घूसों से पीटा। सरेआम मारपीट का यह नजारा वहां खड़े लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया। लेकिन किसी भी शख्स ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज है और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मारपीट का यह वीडियो बरेली जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के सामने का है। यहा पर एक महिला को तरुण नामक युवक ने बुरी तरह पीटा। काला कोट पहने तरुण ने महिला के पहले भीड़ के सामने ही झापड़ मारा और फिर उसके पेट पर लात मारी।