Balakot Surgical Strike:Pakistan Parliament में Imran Khan Shame Shame के नारे|वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian Air Force Balakot Surgical Strike : Imran Khan Shame Shame Slogans in Pakistan Parliament. A rattled Pakistan may have scrambled to say that Indian Air Force jets which crossed the LoC on Tuesday morning dropped off payload in vacant spaces near Balakot. The opposition parties in the country, however, took on the Imran Khan government nonetheless with chants of ‘shame, shame’ echoing in the parliament in Islamabad

इंडिया एयरफोर्स की बालकोट सर्जिकल स्ट्राइल के बाद पाकिस्तान संसद में लगे इमरान खान शर्म करो के नारे | इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार तड़के सीमा पार पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया. इसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी, ट्रेनर, शीर्ष कमांडर और जेहादी मारे गए. इस अभियान में मारे गए आतंकियों में जैश प्रमुख मसूद अजहर का रिश्तेदार युसूफ अजहर शामिल है. विदेश सचिव विजय गोखले ने यह जानकारी दी. वहीं भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है और विपक्षी नेता प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. पाकिस्तान की संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नारे लगे. संसद में पाकिस्तानी जनप्रतिनिधियों ने शर्म करो इमरान खान के नारे लगाए.

#IndianAirforce #Balakot #SurgicalStrike #Pakistan #muzaffarabad #Chakothi #pakistanparliament