'साहब! मेरे खाने का सामान कुत्ते खा जाते हैं, मुझे रहने के लिए छत दे दो

  • 5 years ago
sad story of blind woman in pratapgarh

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में एक दिव्यांग महिला पिछले कई महीनों से प्रधानमंत्री आवास के लिए दर—दर भटक रही है। महिला का नाम राजकली है और वह बचपन से ही दोनों आंखों से नहीं देख सकती। मदद की गुहार लगाने डीएम कार्यालय पहुंची महिला ने अपन दर्द बयां करते हुए बताया कि उसके खाने तक का सामना कुत्ते खा जाते हैं, क्योंकि उसके पास घर नहीं है।


Recommended