Pulwama : Slain Soldier Ramvakil की आखिरी विदाई में बिलख उठा परिवार, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Pulwama IED Incident shocks India and CRPF Slain Soldier's body sent to their hometown. Slain Soldier Ramvakil's Body reaches Etawah and family mourns at his last rite. Indian Armed Forces pays last respect to Brave Soldier. Watch the video and know the whole story.


पुलवामा हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का पूरा परिवार बिलख उठा है । लगभग दो दिन बितने के बाद भी परिवार के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है । इस दौरान शहीद रामवकील के घर इटावा उनका पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद परिवार के लोगों के साथ पूरा गांव उनकी शहादत को सलाम कर रहा है । सेना के जवान उन्हें आखिरी विदाई देने वहां पहुंचे है और सभी के परिवार की मांग है कि पाकिस्तान का खात्मा हो ।

Recommended