• 6 years ago
Hair on Mouth on Ratlam's 13 Year old boy


रतलाम। वैसे तो वि​चित्र बच्चों के बारे में कई बार सुना है, लेकिन क्या ऐसा कोई बच्चा आपने देखा है जिसका शरीर पूरी तरह बड़े बड़े बालों से ढका हो। हम आज आपको ऐसे ही विचित्र बच्चे से मिलवाएंगे, और बताएंगे कि किस तरह से परिवार ने इस बच्चे को आज तक लोगों की नजर से बचाए रखा।
दरअसल, मध्यप्रदेश के रतलाम जिले का गांव नांदलेटा दूसरे गांवों की तरह ही है, लेकिन इस गांव में 13 साल का एक बच्चा है, जो देखने में न सिर्फ विचित्र है बल्कि अनोखा भी है। इस 13 साल के बच्चे का नाम है ललित पाटीदार।

ललित पाटीदार यूं तो अन्य सामान्य बच्चों की तरह खेलता है। खाता है और दिनचर्या के बाकी काम करता है, मगर दिखता बहुत ही अलग है। ललित के पूरे शहर पर बड़े—बड़े बाल हैं। पूरा चेहरा तो घने बालों से ढका हुआ है। यह किसी रिएक्शन या अन्य किसी वजह से नहीं बल्कि ललित जन्म से ही ऐसा है।

Category

🗞
News

Recommended