Ind vs NZ 2nd T20I: Shocked and gutted on Daryl Mitchell DRS controversy | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Daryl Mitchell was at the receiving end of a Decision Review System (DRS) howler during the second T20I against India, when third umpire Shaun Baig upheld the on-field LBW decision despite there being a clear mark on the Hot Spot - a technology which uses infrared thermal imaging to decipher whether ball has hit the bat, and is in no way subordinate in ICC's rulebook to RTS or Real Time Snicko, which in turn uses audio signal processing to distinguish inside edges from the ambient noise and detect them in the process.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को यहां डीआरएस प्रणाली पर एक बार फिर उस समय विवाद शुरू हो गया जब तीसरे अंपायर ने डेरिल मिशेल को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. इससे ‘ खेल भावना ’ पर भी चर्चा शुरू हो गई. न्यूजीलैंड के मिशेल का यह डेब्यू मैच था. क्रुणाल की गेंद पर विवादास्पद तरीके से वह अंपायर के गलत फैसले का शिकार हुए जबकि ‘हॉटस्पॉट’ से जाहिर था कि गेंद बल्ले से लगकर पैड से टकराई. मैदानी अंपायर ने पहले उसे एलबीडब्ल्यू आउट दिया था जिसके बाद उसने कप्तान केन विलियमसन के कहने पर डीआरएस लिया. टीवी अंपायर शॉन हैग ने उसे आउट दिया जबकि गेंद बल्ले से लगकर गई थी

#IndvsNZ #2ndT20I #DRS #DarylMitchell

Recommended