कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर बड़ा हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में पीएम मोदी सीधे तौर पर शामिल हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं मनोहर पर्रिकर जी (Manohar Parrikar) से मिला लेकिन राफेल पर कोई चर्चा नहीं हुई। उनके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत हुई। कांग्रेस अध्यक्ष ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बारे में कहा कि उन्होंने भी झूठ बोला। उन्होंने कहा कि मैं देश के युवाओं, जवानों से बात करना चाहता हूं।
☛ Visit our Official web site : www.livehindustan.com/ ☛ Follow Us : https://twitter.com/live_hindustan ☛ Like Us: https://www.facebook.com/LiveHindustanNews/ ☛ Send your suggestions/Feedback: digital.hmvl@gmail.com