INDW vs NZW 1st T20I: New Zealand women’s beat Indian women’s team by 23 Run | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The Indian women’s cricket team lost by 23 runs to New Zealand in the first T20 International here Wednesday. New Zealand lead 1-0 in the three-match series. Brief Scores: New Zealand Women: 159/4 in 20 overs (Sophie Devine 62, Deepti Sharma 1/19) India Women: 136 all out in 19.1 overs (Smriti Mandhana 58, Lea Tahuhu 3/20).

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 23 रनों से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। किवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई

#INDWvsNZW #1stT20I #SmritiMandhana #TeamIndia

Recommended