कोटा। राजस्थान के कोटा के भीमगंजमंडी थाना इलाके के बहुचर्चित मां-बेटी हत्याकांड का पुलिस ने महज 96 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। इस डबल मर्डर को ज्वैलर राजेन्द्र विजय के पुराने नौकर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था। दोनों की हत्या करने के बाद वे घर से 37 लाख रुपए व 15 किलो जेवरात लेकर भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।