Ind vs NZ 5th ODI: Rayadu, Shankar and Pandya shines as India posted 252| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Riding on Ambati Rayudu's 90 and a quickfire 45 off just 22 balls by Hardik Pandya towards the end took India beyond 250 as they were bowled out for 252 runs with a ball to spare. Had it not been for the cameo by Pandya then perhaps India would have struggled to get beyond 220-230 runs. Ambati Rayudu and Vijay Shankar stitched together a 98-run stand for the 5th wicket when India were tottering at 18/4 following MS Dhoni's dismissal.

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में एक बार फिर भारत की खराब शरुआत देखने को मिली और एक समय पर भारत का स्कोर 18 रन पर 4 विकेट था लेकिन इसके बाद रायडू और विजय शंकर के बीच एक कमाल की साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने टीम इंडिया को संभाला। हालांकि शंकर जहां 45 रन बनाकर अपने अर्धशतक से चूके तो वहीं रायडू 90 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद पंड्या की आतिशी 45 रनों की पारी के बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 253 रनों का लक्ष्य दिया है।

#IndvsNZ #5thODI #AmbatiRayudu #VijayShankar

Recommended