रेल बोगी में पुलिस देख भागने लगी लड़की, 17 बैग में मिले 2.5 करोड़ के जीव

  • 5 years ago
Tortoise worth 2.5 crore caught in train by police in Jaunpur

जौनपुर। पूर्वांचल के जनपदों से कछुआ तस्करी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। तस्कर यहां के तालाबों से कछुओं को पकड़कर बंगाल ले जाकर मोटी कमाई करते हैं। एक बार फिर जीआरपी और आरपीएफ टीम ने संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल किया है।

पुलिस टीम ने अमृतसर से हावड़ा जा रही ट्रेन से सिटी रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 500 सौ कछुओं के साथ एक लड़की को हिरासत में लिया है। कछुओं की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रेन में भारी संख्या में कछुआ मिलने से यात्रियों में सनसनी फैल गयी।

Recommended