AgustaWestland scam: अगस्ता के आरोपी राजीव सक्सेना की एक्सक्लूजिव जानकारी

  • 5 years ago
आरबीआई जल्द ही बाजार में 1000 रुपए का नया नोट उतारने जा रहा है. खबरों के अनुसार इस नोट की छपाई का काम शुरु हो चुका है. बताया जा रहा है कि ये नोट भी 2000 और 500 के नए नोट की तरह सुरक्षा फीचर्स से लैस होगा. इस वक्त की एक और बड़ी खबर आ रही है अगस्ता घोटाले से जुड़ी. आरोपी राजीव सक्सेना को 4 दिन की ED रिमांड
पटियाला हाउस कोर्ट ने ED को 4 दिन की रिमांड दी. कल दुबई से राजीव, तलवार को लाया गया था भारत. अगस्ता घोटाले में आरोपी है राजीव सक्सेना. इंडिया न्यूज़ के पास राजीव सक्सेना की एक्सक्लूजिव जानकारी है. अगस्ता के आरोपी राजीव सक्सेना को जानिए. 59 साल का चार्टर्ड अकाउंटेंट है. दुबई स्थित ऑडिटिंग और कंसल्टिंग कंपनी में पार्टनर है. दुबई में पाम जुमेरियाह इलाके में रहता है. अब आपको बताते हैं कि राजीव सक्सेना का अगस्ता घोटाले में क्या रोल है जिसकी जांच की जा रही है. अगस्ता घोटाले में रोल जानिए. राजीव सक्सेना, गौतम खेतान का दोस्त है. अगस्ता घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. राजीव सक्सेना ने मनी लॉन्ड्रिंग में खेतान की मदद की. मनी लॉन्ड्रिंग के लिए अपने खातों का इस्तेमाल किया.

Recommended