Kumbh Mela 2019 : Kumbh में देखिए एक अनोखा और स्वच्छ Cafeteria | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Kumbh Mela 2019 : Unique and clean cafeteria at Kumbh Mela to preach about Cleanliness. A graduate from Stanford University has now become a sadhvi and is promoting sanitation and hygiene in the Kumbh Mela through the 'Toilet Cafeteria'. It is a unique cafe with commode style chairs, encouraging devotees to use toilets and avoid open defecation. Watch Video

कुंभ मेले में देखिए एक अनोखा और स्वच्छ कैफेटेरिया | प्रयागराज में इन दिनों कुंभ मेले की धूम है और बड़ी संख्या में दुनियाभर के श्रद्धालु इस मेले के जरिए भारतीय संस्कृति से रू-ब-रू हो रहे हैं. इन्हीं श्रद्धालुओं में से एक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक करने वाली एक महिला भी प्रयागराज में आई है जो 'टॉयलेट कैफेटेरिया' के जरिए कुंभ मेले में स्वच्छता बनाए रखने को प्रोत्साहित कर रही है. बेहद खास अंदाज में बने कैफेटेरिया में बैठने के लिए कमोड स्टाइल में कुर्सियां बनाई गई हैं जिनके माध्यम से श्रद्धालुओं को खुले में शौच और पेशाब करने की जगह टॉयलेट के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है.देखे वीडियो

#KumbhMela2019 #KumbhMela #TioletCafeteria

Recommended