Barabanki News, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तालाब में मछली पकड़ रहे एक युवक के हाथ एक मटकी लगी गई। इस मटकी को जब बाहर निकालकर खोला गया तो उसमें सोने-चांदी के सिक्के सहित जेवरात निकले। युवक मटकी लेकर घर चल गया, लेकिन रात सोते समय अचानक डर जाने के बाद वह दहशत में आ गया और गुरुवार सुबह गांव की मंदिर में वह मटका रखकर पूजा पाठ शुरू कर दिया।