Kumbh 2019 : आखाड़ों की सालों old Tradition के बारे में क्या आप जानते है ?| वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Kumbh 2019 : Do you know about the old tradition of 'Aakhada'? Kumbh is India's identity, Kumbh is not only Indian culture is also world's heritage, and Kumbh is such a secret, the Naga army and their common history are all familiar. But do you know that the akhadas also have their own intelligence. Akhara also has its own protocol, the akhadas also have their security officers and the akhada also have a system with code word. Watch video

कुंभ 2019 : आखाड़ों की सालों पुराने परंपरा के बारे में क्या आप जानते है ? कुंभ भारत की पहचान है, कुंभ भारतीय संस्कृति ही नहीं विश्व की धरोहर है और कुंभ एक ऐसा रहस्यलोक है. जहां पग-पग पर आश्चर्य से भर देने वाली तस्वीरें देखने को मिलेंगी. गंगा की गोद में सजे कुंभ में धर्म ही नहीं सुरक्षा के भी मजे हुए खिलाड़ी आपको मिल जाएंगे. हालांकि, नागा सेना और उनके सामान्य इतिहास से सभी परिचित हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अखाड़ों का भी अपना इंटेलीजेंस होता है. अखाड़ों का भी अपना प्रोटोकॉल होता है, अखाड़ों के भी अपने सिक्योरिटी ऑफिसर होते हैं और अखाड़ों के पास भी कोड वर्ड वाली व्यवस्था होती है. देखे वीडियो

#Kumbh2019 #Aakhada #Prayagraj
Recommended