Kumbh 2019: Ekadashi Importance| कुंभ के दौरान एकादशी का है विशेष महत्व, मिलता है अनंत पुण्य|Boldsky

  • 5 years ago
Kumbh Mela is one the most ancient, and yet still living, traditions of India’s glorious past. The festival dates back to the pre-Vedic period, as even in the Vedas Kumbha Mela is described as a tradition that was already well established. Know the importance of Ekadashi Importance during Kumbh Mela 2019 in this video!

कुंभ का पर्व एक महान अवसर है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार कुम्भ में प्रयागराज में एकादशी के दिन संगम तट पर निवास करना तथा पूजा पाठ व दान करना सौभाग्य की बात है। एकादशी व्रतों का राजा है। इस महान पर्व पर संगम में स्नान करके सूर्य तथा विष्णु जी की पूजा करने से कई जन्मों के पापों का नाश होता है। पूरे कुंभ स्नान के दौरान जितनी भी एकादशी पड़ती है प्रत्येक एकादशी का व्रत करने से अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है। संगम तट पर तमाम साधनाएं व सिद्धियां भी इस महान दिवस पर आसानी से प्राप्त की जा सकती हैं।

#KumbhMela #KumbhEkadashi #Kumbh2019

Recommended