Prayag Junction Railway Station Prayagraj (U.P.) India | प्रयाग जंक्शन रेलवे स्टेशन प्रयागराज (उ.प्र.) भारत
  • 5 years ago
फाफामऊ जंक्शन से 5 किलोमीटर दूर ऊंचाहार की तरफ जाने वाले रेलवे मार्ग पर एक छोटा सा स्टेशन है सराय गोपाल। प्रतापगढ़ से प्रयागराज आते समय अक्सर रेलवे फाटक बंद होने से यहां काफी जाम लगता है।
इस जाम से छुटकारा पाने के लिए भविष्य में यहां पर एक फ्लाईओवर का निर्माण होना आवश्यक है।
भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर 2 प्लेटफार्म होने की जानकारी दी गई है जबकि वास्तविकता ये है कि यहाँ नाम मात्र का बस एक ही प्लेटफार्म है। जिस पर सिर्फ 4 पैसेंजर रेलगाड़ियां रुकती हैं। रात के 1:18 पर 54377 प्रयाग बरेली, सुबह 8:27 पर 54102 कानपुर प्रयाग, शाम के 5:16 पर 54101 प्रयाग कानपुर, रात के 10:56 पर 54378 बरेली प्रयाग पैसेंजर।
यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर अगला स्टेशन है फाफामऊ जंक्शन और 6 किलोमीटर आगे है प्रयाग जंक्शन। जहां तीन प्लेटफार्म पर लगभग 28 ट्रेनें रूकती हैं। जिसमें से प्रमुख हैं 14115 हरिद्वार एक्सप्रेस, 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस, 11107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस, 14126 सरयू एक्सप्रेस, 14512 नौचंदी एक्सप्रेस, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 15159 सारनाथ एक्सप्रेस आदि।
यहां से 11 ट्रेनें बन कर बरेली, फैजाबाद, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर, गाजीपुर आदि के लिए प्रस्थान करती हैं।
ये स्टेशन 6 किलोमीटर पर स्थित इलाहाबाद जंक्शन, 3 किलोमीटर पर प्रयाग घाट टर्मिनल एवं 6 किलोमीटर पर स्थित फाफामऊ जंक्शन को आपस में जोड़ता है।
महाकुंभ की तैयारी को देखते हुए प्रयागराज को एक नया स्वरूप देने हेतू 'पेंट माय सिटी' योजना के अंतर्गत प्रयाग स्टेशन की भव्यता बढ़ गई है।
निर्जीव दीवालें अब बोलती हुई सी प्रतीत होती हैं। आशा है इस बार का महाकुंभ सुखद स्मृतियों के साथ संपन्न होगा।
वीडियो अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट करना मत भूलें।
Recommended