पीएम मोदी की आगरा रैली में पहुंचे 'हनुमान', बताया दलित होने का मतलब

  • 5 years ago
Man in Hanuman dress went ot PM Modi rally in Agra

आगरा। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आगरा में हुई जहां तरह-तरह के नजारे देखने को मिले। एक तरफ राशिद अपना धर्म बदलकर रामदास बन गया और पीएम मोदी से मिलने चला आया। वहीं हनुमान का रूप धर एक शख्स रैली में पहुंचा जो सबकी आकर्षण का केंद्र बना। उसने कहा कि वह पीएम मोदी से पूछने आया है कि राम मंदिर कब बनेगा और हनुमान को दलित बताने पर भी अपनी बात कही। (वीडियो में सुनिए)

Recommended