Lok Sabha Election 2019 : Mahagathbandan में शामिल नहीं BJD, Congress BJP से सीधा मुकाबला | वनइंडिया

  • 5 years ago
Lok Sabha Election 2019, BJP Leader Naveen Patnaik declares not to be part of Mahagathbandan. BJD Chief Naveen Patnaik says as Party Policy BJD will continue to maintain equal distance from BJP and Congress. Even BJD had made no commitments with Federal front to be part of it.

#Loksabhaelection2019 #BJD #Mahagathbandan

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही महागठबंधन की नींव कमजोर होती दिख रही है । बता दें कि ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने महागठबंधन से किनारा कर लिया है । साथ ही, कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ सीधे तौर पर मुकाबला करने की बात भी कही है । पटनायक का कहना है कि महागठबंधन का हिस्सा वो नहीं बनना चाहते है और आगामी चुनावों में कांग्रेस बीजेडी के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे ।