Kumbh Mela: क्यों इंसान चाह कर भी नहीं मना सकते आठ कुम्भ, क्या है इसकी वजह | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Kumbh Mela 2019 is being organized in Sangamnagari Prayagraj. According to Hinduism, it is believed that after bathing or taking three dip in holy river in any Kumbha Mela all old sins are washed away. Mahakumbh is organized in only four cities. These cities are - Prayagraj, Haridwar, Ujjain and Nashik. Humans do not have the right to celebrate eight other elephants. This pumpkin can be celebrated only in which the power and achievement of the gods is attained. This is the reason that the remaining eight Kumbh are celebrated only in Devlok.

कुंभ मेला 2019 का आयोजन संगमनगरी प्रयागराज में किया जा रहा है। कुंभ मेला मकर संक्रांति से शुरू होकर महाशिवरात्री तक चलेगा। हिंदू धर्म के मुताबिक मान्‍यता है कि किसी भी कुंभ मेले में पवित्र नदी में स्‍नान या तीन डुबकी लगाने से सभी पुराने पाप धुल जाते हैं। महाकुंभ का आयोजन केवल चार शहरों में किया जाता है। ये शहर हैं - प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक। मनुष्य जाति को अन्य आठ कुंभ मनाने का अधिकार नहीं है। यह कुंभ वही मना सकता है जिसमें देवताओं के समान शक्ति एवं यश प्राप्त हो। यही कारण है कि शेष आठ कुंभ केवल देवलोक में ही मनाए जाते हैं।