19 टन आलू पर लागत आई 1.90 लाख, प्रॉफिट हुआ 490 रु, वो भी किसान ने PM मोदी को भेजा

  • 5 years ago
profit of Rs 490 to potato farmers in Agra Money Order sent to PM Modi

आगरा। उत्तर प्रदेश के एक किसान ने छह महीने की कड़ी मेहनत के बाद अपने खेतों में 19 टन आलू उगाया। वह अच्छी उपज से खुश था, लेकिन उसकी खुशियां तब काफूर हो गईं जब उसकी पूरी फसल का उसे सिर्फ 490 रुपये मुनाफा हुआ। दुखी किसान ने अपना गुस्सा व्यक्त करने के लिए 490 का मनीऑर्डर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा है।

मामला आगरा के बरौली अहीर के नगला नाथू निवासी प्रदीप शर्मा का है। प्रदीप शर्मा ने बताया कि बीते साल लगभग 10 एकड़ जमीन में आलू की बुवाई की। जिसमें करीब 19,000 किलोग्राम आलू उगाया। इसके लिए 6 महीने तक कड़ी मेहनत की। अच्छी फसल होने से किसान काफी खुश था।