बीकानेर जिला कलेक्टर को दिया 71 फीट लम्बा का ज्ञापन

  • 5 years ago
Memorandum of 71 feet extended to Bikaner Collector

Bikaner News , बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिला कलेक्टर उस समय एकबारगी तो चौंक गए जब उनके सामने 71 फीट लम्बा ज्ञापन आया। ​इस ज्ञापन पर तमाम मांगों का जिक्र था। ज्ञापन बीकानेर के संभाग के सबसे सरकारी अस्पताल पीबीएम की संघर्ष समिति लेकर पहुूची। पीबीएम अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पीबीएम संघर्ष समिति की ओर से किया गया यह अनोखा विरोध प्रदर्शन लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मामले के अनुसार पीबीएम अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है। यहां की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए पीबीएम संघर्ष समिति का गठन किया गया, जिसने 21 सूत्री मांगों को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया है। संघर्ष समिति के बजरंग छिपा ने बताया कि देश की आजादी के 71 वर्ष बाद भी संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में लगातार अव्यवस्था होने के कारण 21 सूत्री मांगों को 71 फीट के बैनर पर उतारा गया है, जिन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के रूप में जिला कलेक्टर को दिया है।

Recommended