मोदी सरकार के 100 दिन बचे हैं, या तो वादा पूरा करें वरना छोड़ देंगे NDA का साथ: राजभर

  • 5 years ago
VIDEO: up cabinet minister om prakash rajbhar talk on NDA alliance and modi govt

वाराणसी। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर एनडीए से बगावत के सुर गाए हैं। उन्होंने मोदी सरकार को 100 दिनों का अल्टीमेट देते हुए कहा है कि पिछड़ी जाति के बंटवारे की मांग पूरी कर दें, वरना वह गठबंधन से बाहर हो जाएंगे। यही नहीं, राजभर ने बुलंदशहर हिंसा में भी राज्य की भाजपा सरकार की भूमिका होने के भी आरोप लगाए। बकौल राजभर, 'बुलंदशहर—गाजीपुर और जेलों में हो रही हिंसा के पीछे सरकार की लचर कानून व्यवस्था है। खुद भाजपा के लोग ही बुलंदशहर की घटना में शामिल थे। जो आरोपी पकड़ा गया है, उसे कौन संरक्षण देता था यह सब जानते हैं।''

Recommended