India Vs Australia 4th Test: Virat Kohli's team looks confident to win the last Test |वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Overflowing with confidence and buoyed by the blossoming of a rare pace talent, India can sniff a first-ever series win on Australian soil ahead of the fourth and final Test in Sydney.Sydney Test that gets under way on Thursday represents the 'last frontier' in Team India's quest for an elusive series win Down Under. Kohli's men, up 2-1 in the four-Test series, are just half a step away from creating history.

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नए साल पर 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच में खेलना है. रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया पर 137 रनों से जीत के साथ भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना चुका है. भारत अगर यह टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा लेता है, तो वह 71 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बना लेगा. खबरें हैं कि सिडनी की पिच काफी स्पिन करेगी, इसलिए एक बार फिर भारत इस मैच को जीतने का प्रबल दावेदार नजर आ रहा है.

#IndiaVsAustralia #SydneyTest #ViratKohli