बिजली कनेक्शन ना मिलने से परेशान किसान डीएम के पैरों पर गिर कर रोया,रुला अन्नदाता की बेबसी का वीडियो

  • 5 years ago
madhya pradesh farmer touches dm feet for power connection in shivpuri, video viral

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक किसान ने कलेक्ट्रेट में डीएम के पैरों पर अपना सिर रख दिया। बेबस किसान ने फफक-फफक कर रोते हुए जिलाधिकारी से उसकी बात सुन लेने के लिए कहा। किसान बिजली के कनेक्शन ना मिलने की अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट आया था लेकिन कई दिन तक उसकी सुनवाई ना हुई। शुक्रवार को उसे डीएम दिखीं तो उसने दौड़कर उनके पैरों में सिर रख दिया। किसान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। है।

Recommended