VIDEO: राजस्थान में खाद के लिए मची मारामारी में तीन किसान घायल

  • 5 years ago
Farmers stampede in Rajasthan, three injured in incident

बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में खाद के लिए किसानो की जंग जारी है। गुरुवार को सब्र का पहाड़ टूटा तो किसान भारी संख्या में खाद के लिए लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करने लगे। तभी अचानक किसानों में खाद के लिए होड़ मची, लाइनों में भगदड़ मच गयी और किसान नीचे गिर गए।

इस अफरातफरी में करीब तीन बुजर्ग किसानो को हाथ-पैर में चोटें आई है जिन्हें अस्पताल लाया गया। वहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार रोज यहां पुलिस के पहरे में खाद को बांटा जा रहा था। गुरुवार को किसानों की भीड़ ज्यादा थी लेकिन पुलिस व्यवस्था नाम की कोई चीज यहां नहीं थी।

इससे किसान मनमानी करके लाइनों में एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे। इसी धक्के से किसानों की लाइनों में अफरातफरी मची और बुजुर्ग किसान नीचे गिर गए। उन पर लोगों के चढ़ जाने से उनके हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए।