दलित, आदिवासी के बाद मुसलमान हुए भगवान हनुमान

  • 5 years ago
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी को दलित बताने के बाद से हर रोज हनुमान जी की नई जाति सामने आ रही है. अब दलित और आदिवासी के बाद बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने उन्हे मुसलमान बता डाला है. बुक्कल नवाब का कहना है कि सुल्तान. जिशान की तरह का ही नाम हनुमान है इसलिए नाम से लगता है कि हनुमान जी मुसलमान होंगे.