Surat: दुकान के अंदर ताबड़तोड़ तलवार से हुआ जानलेवा वार

  • 5 years ago
सूरत से एक दिल दहलाने वाली तस्वीर सामने आई है जहां एक सिरफिरे शख्स ने तलवार लेकर एक दुकान के अंदर जमकर कोहराम मचाया और उसके बाद सिरफिरा एक के बाद तलवार से कई वार करता है सूरत से आईं तलवार वाले गुंडे की ये तस्वीर दिल दहलाने वाली हैं सिलसिलेवार ढंग से तस्वीरों को देखिए एक दुकान के अंदर मौजूद कुछ लोग दहशत में हैं तभी हाथों में तलवार लिए एक शख्स की एंट्री होती है दुकान में घुसते ही वो तलवार से सीधे फ्रिज पर वार करता है वहां मौजूद लोगों के होश उड़ जाते हैं उसे देखकर लोग इधर-उधर भागने लगते हैं तभी वो कुर्ता पहने शख्स की तरफ हमले के लिए बढ़ता है शख्स तलवार से बचने के लिए दुकान में लगे चिप्स के स्टैंड को ढाल बना लेता है वो फिर से तलवार से वार करता है शख्स बाल-बाल बचता है सिरफिरा फिर एक बार उस शख्स को निशाना बनाता है लेकिन शख्स लोहे के स्टैंड की वजह से इस बार भी तलवार के वार से बच जाता है दुकान के अंदर मौजूद एक लड़का बदमाश को समझाने की कोशिश करता है लेकिन उसके सिर पर तो मानो खून सवार है वो किसी की नहीं सुनता वो शख्स पर फिर से तलवार से कई वार करता है एक बार फिर फ्रिज पर तलवार मारकर बड़े आराम से दुकान से चला जाता है पुलिस ने सीसीटीवी फुजेट के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हमले के पीछे की वजह जानने के लिए उससे पूछताछ कर रही है लेकिन बीच बाजार एक दुकान के अंदर तलवार से हमले की ये तस्वीरें कानून व्यवस्था के ऊपर कई सवाल खड़े करती हैं

Recommended