कन्नौज: राशन नहीं मिलने से नाराज महिलाओं DM कार्यालय घेरा, किया हंगामा

  • 6 years ago
women protest for their rashan demand outside dm office in kannauj

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में राशन नहीं मिलने से परेशान लोगों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। लोगों का आरोप है कि मशीन में अंगुठा नहीं लगने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। साथ ही उन्होंने का कि कोटेदारों और अधिकारी मिलकर उन्हें मिलने वाला राशन पर डाका डाल रहे हैं। बता दें कि राशन न मिलने के कारण आक्रोशित महिलाओं ने जिला आपूर्ति अधिकारी व कोटेदार के मुर्दाबाद के खिलाफ नारेबाजी की।