Chhattisgarh Election Result 2018: Raman Singh के हाथों से गई सत्ता | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
Raman Singh is likely to lose Chhattisgarh this time. According to News Nation Exit Poll, the BJP is likely to get only 38 to 42 Assembly seats. The Congress is likely to emerge as the single largest party with 40 to 44 seats. Congress rebel Ajit Jogi along with Mayawati's BSP can play a role of the kingmaker. The Jogi-led JCC and BSP alliance is likely to get 4 to 8 seats in the Assembly.

#Chhattisgarh #ChhattisgarhElectionResult #RamanSingh

छत्तीसगढ़ के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है। राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 59, बीजेपी 24 और जेसीसी छह सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है। वीआईपी सीट माने जाने वाले राजनंदगांव से भारतीय जनता पार्टी के रमन सिंह आगे चल रहे हैं।इससे पहले, करुणा शुक्ला उनसे आगे चल रही थीं, जो कि कांग्रेस की तरफ से मैदान में हैं। वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी हैं, जबकि कई दिग्गज मंत्री इस वक्त रुझानों में पीछे हैं। कबीना अमर अग्रवाल, राजेश मूणत और मरवाही से अजीत जोगी पीछे चल रहे हैं।
Recommended