Yuvraj Singh to Suresh Raina 5 Cricketers who might retire before 2019 World Cup | वनइंडिया हिंदी
  • 5 years ago
After the retirement of Gautam Gambhir, now all the cricket corridors have started to discuss that who can now announce the retirement. Harbhajan Singh, who played the first Test for India at the age of 18, Bhajji last played international cricket in 2016. Irfan Pathan, who was last seen in Indian Jarsey in 2012, Yuvraj singh, There is no chance of playing Yuvraj Singh in the 2019 World Cup. Suresh Raina, Raina haven't played googd in domestic cricket, Therefore, his return also seems difficult in Team India, Amit Mishra, Mishra has won 76 wickets in 22 Tests for India and 64 wickets in 36 ODIs.

#GautamGambhirretires #YuvrajSingh #AmitMishra #HarbhajanSingh #SureshRaina

गौतम गंभीर के संन्यास लेने के बाद अब सभी क्रिकेट गलियारे में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि उनके बाद अब कौन कौन भारतीय खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हरभजन सिंह, हरभजन सिंह ने महज 18 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट खेलने वाले भज्जी ने आखिरी बार 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था, इरफान पठान, 2012 में आखिरी बार भारतीय जर्स में नजर आने वाले इस खिलाड़ी को पिछले साल आईपीएल में कोई खरीददार तक नहीं मिला, युवराज सिंह के 2019 विश्वकप में खेलने की संभावना भी न के बराबर है, सुरेश रैना,घरेलू क्रिकेट में भी यह खब्बू बल्लेबाज कुछ खास करने में नाकामयाब ही साबित हो रहा। लिहाजा उनकी वापसी भी टीम इंडिया में मुश्किल लग रही है, अमित मिश्रा, अमित मिश्रा ने भारत के लिए 22 टेस्ट मैचों में 76 विकेट जबकि 36 वनडे में 64 विकेट झटक चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी 15 की बेहतरीन औसत से 10 मैचों में 16 विकेट हैं
Recommended