वाराणसी। यूपी के वाराणसी के एक गांव में छात्रा की स्कूल से लौटते वक्त डंपर की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद एक तरफ जहां आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और डंपर में भी आग लगा दी। घटना की जानकारी के बाद आनन फानन में पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर चक्का जाम खत्म कराया और दमकल की मदद से आग को बुझाई गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सदर ने बताया कि डंपर से कुचल जाने ने छात्रा की मौत हो गई है। घटना के बाद ड्राइवर फरार है जिसमें आगे की करवाई की जा रही है।