पंजाब में होर्डिंग्स की सियास्त, होर्डिंग्स में लिखा "पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन"

  • 6 years ago
कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा हैदराबाद में कैप्टन को लेकर दिए बयान ने तूल पकड़ लिया है. बयान को लेकर दिल्ली से लेकर लुधियाना का सियासत गरमा गई है. लुधियाना की सड़कों पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिनमें "पंजाब दा कैप्टन, साडा कैप्टन" लिखा है. होर्डिंग्स में कैप्टन अमरिंदर के अलावा राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीरें भी लगी है. इससे पहले कल सुषमा स्वराज ने भी चुटकी लेते हुए कहा था कि तीन कैप्टनों की लड़ाई में वो कुछ नहीं बोलेंगी.

Recommended