आगरा। राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से हनुमान को दलित बताया, उसको लेकर हंगामा बढ़ता जा रहा है। ताजनगरी आगरा में हनुमान मंदिर में दलितों ने कुछ देर तक कब्जा कर प्रदर्शन किया और जनेऊ धारण कर मंदिर में हनुमान चालीसा पढ़कर पूजा की।
हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद दलितों ने ऐलान किया कि अब दलित समाज के लोग देश में अपने समाज के भगवान हनुमान के सभी मंदिरों की व्यवस्था और पूजा पाठ का काम संभालेगा। वहीं, इस प्रकरण पर मंदिर के पुजारी ने कहा कि यहां कोई भी आकर पूजा और हनुमान चालीसा पढ़ सकता है हमे इससे कोई द्वेष नही है।