India Vs Australia, 1st Test:Prithvi Shaw is a mixture of Sachin, Sehwag and Lara | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Prithvi Shaw has started his Australian tour in style, notching a 69-ball 66 for India against the Cricket Australia XI in Sydney and heads into the Border-Gavaskar Test series with a burgeoning reputation. Coach Ravi Shastri said that , 'He is born to play cricket, He is a spectator’s delight. There’s a bit of Sachin Tendulkar there, a bit of Virendar Sehwag in him and when he walks there’s a bit of Brian Lara as well.

#IndiaVsAustralia #Prithvishaw #Sydneypracticematch

इंडिया में खेली अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में चमकने के बाद 19 साल के पृथ्वी शॉ अब ऑस्ट्रेलिया में छाने को तैयार है. मेजबान टीम को इसका वो ट्रेलर भी दिखा चुके हैं. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ क्रीज पर पांव जमाते ही अपने चिरपरचित अंदाज में शुरू हुए. बल्लेबाजी में सचिन और सहवाग का मिक्सचर माने जाने वाले शॉ ने 95.65 की स्ट्राइक रेट से 69 गेंदों पर 66 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 11 चौके जमाए. दूसरे लहजे में कहें तो अपनी पारी के 66 रनों में से उन्होंने 44 रन सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए. कोच रवि शास्त्री ने भी पृथ्वी शॉ की जमकर तारीफ और कहा उसमें सचिन, सहवाग और लारा की झलक एक साथ मिलती है

Recommended