दरोगा बना हैवान, बेकसूर नाबालिग को पीटकर तोड़ डाला पैर

  • 6 years ago
daroga brutally beaten-up a innocent boy at mau, uttar pradesh crime

मऊ। यूपी में मऊ जिले से दरोगा की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां मोहम्दाबाद गोहना थाना की चौकी के इंचार्ज ने बेकसूर नाबालिग युवक को पीटा। इतना पीटा कि युवक का पैर टूट गया। दरोगा की इस करतूत के बाद कुछ वीडियो सामने आए हैं। वीडियोज पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस की जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो आनन-फानन में चौकी पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही चौकी इंचार्ज ने घायल युवक का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।

Recommended