Ayodhya: VHP की धर्मसभा, रामलला के दरबार में उद्धव ठाकरे

  • 6 years ago
आज अयोध्या में हलचल तेज हैं. आज अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की धर्मसभा होनी है तो वहीं शिवेसना प्रमुख उद्धव ठाकरे रामलला के दर्शन करेंगे. उध्व ठाकरे रामलला के दर्शन के लिए रवाना हो गए हैं. उद्धव समेत सिर्फ पांच लोगों को रामलला के दर्शन की इजाजत है. अयोध्या में करीब 2 लाख लोगों के होने की उम्मीद जताई जा रही है. दोनों कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह 11 बजे बड़ा भक्तमाल की बगिया में साधु संतों की धर्मसभा शुरु होगी. बड़ा भक्तमाल की बगिया रामलला की जगह से करीब पांच किलोमीटर दूर है. वहीं उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे का आज दूसरा दिन है. उद्धव परिवार के साथ रामलला के दर्शन करने जाएंगे. दोपहर 3 बजे वो मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.

Recommended