UGC announces scholarship for single girl child | बेटियों के लिए यूजीसी की कवायद

  • 6 years ago
माता-पिता के लिए खुशखबरी है। अगर आपकी इकलौती बेटी है तो यूजीसी आपकी बेटी को 3100 रु हर महीने देगी। ये योजना ऑल इंडिया लेवल पर सिंगल गर्ल स्टूडेंट्स और हर आय-जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही है। इसलिए इसका नाम रखा गया है पोस्ट ग्रेजुएशन स्कॉलरशिप फॉर सिंगर गर्ल चाइल्ड। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की सेलक्शन कमेटी ही स्कॉलरशिप के लिए छात्रा का चुनाव पोस्ट ग्रेजुएशन में छात्रा के परफॉमेंस के आधार पर करेगी. इसके तहत चनी गई छात्राओँ को नॉन प्रोफेशनल पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए 2 साल तक 3100 रुपए महीने की स्कॉलरशिप दी जाएगी. पोस्ट ग्रेजुएशन के सेकंड ईयर की छात्रा ही स्कॉलरशिप की हकदार होंगी लेकिन फर्स्ट ईयर में छात्रा को कम से कम 55 फीसदी नंबर लाना होगा। अगर दूसरे साल में छात्रा का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा तो स्कॉलरशिप रद्द भी हो सकता है। स्कॉलरशिप के लिए आयु सीमा 30 साल से कम होनी चाहिए। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारिख 30 नवंबर है.

Recommended