Delhi-NCR: नरेंद्र मोदी की तरफ से मेट्रो का एक और तोहफा

  • 6 years ago
पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाते ही 3.2 किमी लंबे एस्कॉर्ट्स मुजेसर मेट्रो की आवाजाही शुरू हो गई...इसी के साथ बल्लभगढ़ से कश्मीरी गेट तक सिर्फ 75 मिनट में पहुंचा जा सकेगा जहां तक पहुंचने में ढाई घंटे लगते थे बदरपुर और राजा नाहर सिंह स्टेशन के बीच हर छह मिनट पर मेट्रो मिलेगी। सभी मेट्रो जो अब तक एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक चल रही हैं, अब राजा नाहर सिंह स्टेशन तक जाएंगी इस लाइन पर अगस्त में ट्रायल रन शुरू हुआ था. इस सेक्शन पर दो स्टेशन NCB कॉलोनी और वल्लभगढ़ हैं उद्घाटन के बाद वल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन हरियाणा का चौथा शहर बन गया जहां मेट्रो सेवा चालू है

Recommended