यूपी: 'कमल संदेश रैली' के बाद खाने पर टूट पड़े भाजपा कार्यकर्ता, फैलाई चारों ओर गंदगी

  • 6 years ago
bjp leader fight for food in varanasi during bjp rally

वाराणसी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही अपने कार्यकर्ताओं को कमल सन्देश बाईक रैली के पहले मंच से अनुशासन का पाठ पढ़ाया हो। लेकिन पार्टी वर्कर ने इन सभी संदेशों को सुन कर अनसुना कर दिया। ऐसी बाते हम नहीं बल्कि रैली के समापन स्थल जिला मुख्यालय वाराणसी के वीडियो बयां कर रहे हैं। जब बाइक रैली के विराम के बाद भाजपा के कार्यकर्ता खाने के पैकेट को लेकर एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की करते नजर आए।

Recommended