यूपी: भूखे-प्यासे ठंड में ठिठुरने रहे हैं शामली ट्रक हादसे के पीड़ित, प्रशासन ने नहीं ली सुध

  • 5 years ago
people in police station in winter season there is no arrangement of food shamli

शामली। यूपी के शामली में हुए भीषण सड़क हादसे के पीड़ित 2 दिन से भूखे प्यासे पुलिस चौकी पर बैठे हैं। ठंड में पीड़ित खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं और 2 दिन से भूखे प्यासे इस आस में हैं कि सरकार का कोई तो नुमाइंदा आएगा और उन्हें खाना खिलाएगा। बता दें कि शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे मेरठ करनाल हाईवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव का बड़ोद के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें कैंटर और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। भिड़ंत के दौरान कैंटर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कैंटर में सवार लोगों में से 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।

Recommended