VIDEO: 'अयोध्या में कायम है गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम डरें नहीं'

  • 6 years ago
ayodhya sant sammelan based on ganga jamuni tehzeeb, says ayodhya mayor

हिंदू-मुस्लिमों के बीच गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने के लिए अयोध्या के साधु-संत एक बार फिर आगे आए हैं। साधु-संतों ने यहां 25 नवंबर को होने वाली सभा को लेकर कहा है कि मुस्लिम भयभीत न हों। बता दें कि, इस महासभा में विहिप, बजरंग दल समेत कई हिंदूवादी संगठन भगवान श्रीराम के नाम पर एकजुट हो रहे हैं। इसमें उद्धव ठाकरे जैसे कई नेताओं के आपने की उम्मीद है। मुस्लिमों को इस पर आपत्ति है.

Recommended