Switzerland, Geneva : नायाब हीरे की नीलामी, 468 करोड़ में बिका पिंक डायमंड

  • 6 years ago
स्विटजरलैंज के जेनेवा में दुनिया के सबसे चमकदार और नायाब हीरे की नीलामी हुई इसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी इस हीरे की चमक तो लोगों के होश उड़ा ही रही थी अब नीलामी में लगी इसकी बोली ने भी लोगों को हैरान कर दिया है 19 कैरेट का दुर्लभ पिंक लेगेसी डायमंड 468 करोड़ रुपए में बिका है किसी भी पिंक डायमंड के लिए दुनिया की सबसे बड़ी बोली है इससे पहले नवंबर 2017 में 15 कैरेट का 'पिंक प्रॉमिस' हीरा 237.25 करोड़ रुपए में नीलाम हुआ था यह पिंक लेगेसी की नीमाली से पहले गुलाबी हीरे के लिए सबसे बड़ी बोली थी जेनेवा ज्वेलरी सेल में इसे क्रिस्टीज ऑक्शन हाउस ने नीलाम किया इसे अमेरिका के लग्जरी ज्वैलर हैरी विंस्टन ने खरीदा है पिंक लेगेसी डायमंड के लिए फोन पर 5 लोगों ने बोली लगाई थी लेकिन, हैरी विंस्टन कंपनी इसे खरीदने में कामयाब रही पिंक लेगेसी को खरीदने वाला हैरी विंस्टन ज्वेलर इसका नाम बदलकर 'द विंस्टन पिंक लेगेसी' रखेगा हैरी विंस्टन डायमंड ज्वेलरी और लग्जरी घड़ियों का बिजनेस करने वाली नामी अमेरिकी कंपनी है

Recommended