Google Assitanse का उपयोग कैसे करें | Arun STar | How To Use Google Assitanse

  • 6 years ago
गूगल असिस्टेंट' अब आपसे हिंदी में भी बात कर सकेगा. गुरुवार को गूगल ने इसका ऐलान किया है. इसके साथ ही गूगल असिस्टेंट हिंदी बोलने और समझने के काबिल हो गया है. एंड्रॉयड 6.0 (मार्शमैलो और उसके ऊपर) के लिए ये फिलहाल रोल ऑउट किया गया है जल्द ही इसे एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपाप, आईफोन और एंड्रॉयड ओरियो के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा

Recommended