गैस सिलेंडर से चल रही टेंपो में शार्ट सर्किट, धूं-धूं करते जल उठी गाड़ी वीडियो

  • 6 years ago
short circuit in the running vehicle near the SP office in mirzapur

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में कचहरी रोड पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास शार्ट सर्किट से गैस सिलेंडर से संचालित टेंपो में आग लग गई। टेंपो चालक ने पहले आग बुझाने की कोशिश पर आग पर काबू न पा सका। वह गाड़ी छोड़ कर भागा। लोगों ने आवागमन बंद कराया। आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुट गई।

Recommended