Ahoi Ashtami Vrat Importance & Shubh Muhurat: जानें अहोई अष्टमी का महत्व - शुभ मुहूर्त | Boldsky

  • 6 years ago
Ahoi Ashtami is a significant festival of Hindu religion and celebrated on Ashtami/eighth day of Kartik month. On this day Mothers use to keep fast for their children. This year Ahoi Ashtami falls on 31 October on wednesday. Mothers observe fast without food and water for the whole day. Check out here the importance of vrat and shubh muhurat of Ahoi Ashtami Puja. Watch the video to know more.

अहोई अष्टमी कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष के 8वें दिन मनाई जाती है. इस दिन माएं अपने बच्चों की आयु और स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत को दीपावली की शुरुआत भी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से बच्चों के ऊपर आने वाली हर मुसीबत टल जाती है और बच्चों को दीर्घायु का वरदान मिलता है. आइये इस पर्व के विशेष महत्व औए पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं....

Recommended