केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई भारत सरकार की प्रमुख जाँच एजेन्सी है। सीबीआई गंभीर आपराधिक मामलों की जांच के साथ ही कानून लागू करने में अंतरराज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करती है। सीबीआई देश की सबसे भरोसेमंद जांच एजेंसी है और इसे हमेशा चुनौतीपूर्ण मामले सौंपे जाते हैं। जिसके अक्सर बेहतरीन नतीजे देखने को मिले हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से दो वरिष्ठ अधिकारियों के बीच मचे घमासान की वजह से ये जांच एजेंसी फिलहाल सुर्खियों में हैं। सीबीआई में उठे विवाद के कारण इसके साख पर सवाल उठने लगे हैं।विशेष में देखिए सीबीआई में उठे विवाद और उससे जुड़ी तमाम जानकारी..