नई हीरो डेस्टिनी 125 भारत में लॉन्च

  • 6 years ago
हीरो ने हाल ही में अपनी पहली 125 सीसी स्कूटर हीरो डेस्टिनी को 54,650 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट VX की कीमत 57,500 रुपए है। ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) की हैं। इसी के साथ हीरो डेस्टिनी 125 हीरो मोटोकॉर्प की फ्लैगशीप स्कूटर बन गई है। इसमें 125 सीसी का इंजन लगा है जो कि 8.7bhp की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डिजाइन, स्टाइल और लुक के मामले में भी ये काफी प्रीमियम नजर आती है, पर अब ये देखना होगा कि ग्राहक इसे कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

#HeroMotoCorp #HeroDestini125 #HeroDestini125QuickLook #DriveSparkHindi

Recommended