जज को मिला धमकी भरा पत्र, 'लिखा- घूसखोर जजों को मौत के पास भेजा जाए'

  • 6 years ago
kanpur court ADJ rajat singh received the letter writting bombarding threat on it

कानपुर। कानपुर में कुछ दिन पहले हिजबुल के संदिग्ध आतंकी के पकड़े जाने के बाद से जहां एक ओर पुलिस प्रशासन सतर्क है वहीं आज कोर्ट को मिले धमकी भरे पत्र ने सबको दहशत में डाल दिया है। इस पत्र को भेजने वाले शख्स ने खुद को भ्रष्टाचार से पीड़ित बताया है और कोर्ट परिसर को 23 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बम से उड़ाने की धमकी दी है। पत्र मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। कई थानों की फोर्स कोर्ट परिसर में पहुंच कर चेकिंग कर रही है।

Recommended