यूपी के डिप्टी सीएम बोले— राम मंदिर के लिए लाएंगे कानून, 2019 में बनेगी 2014 से बड़े बहुमत की सरकार
  • 6 years ago
Keshav Prasad Maurya Gave Big Statement On Ram Mandir Issue

राम मंदिर निर्माण से जुड़े बयानों के बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि राम मंदिर के लिए संसद में कानून पास कराएंगे। भगवान राम का भव्य मंदिर उसी जन्मभूमि पर बनेगा।

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अध्ययन केंद्र में आयोजित पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान मौर्य ने मंगलवार को यह बात कहीं। वे यहां बतौर मुख्य अतिथि शरीक होने पहुंचे थे। उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए।

'मंदिर के लिए दो विकल्पों से आगे भी जाएंगे'
मौर्य ने कहा, 'यह स्पष्ट है कि राम जन्म भूमि पर ही भगवान राम की भव्य मन्दिर बनेगा। अब ये न्यायालय के निर्देश से बने, समझौते से बने या कि ये दोनों विकल्प न हों तो संसद में कानून लाएंगे। कानून बनेगा, अयोध्या में भव्य मंदिर भी बनेगा।'

'पिछली से बड़ी होगी आगामी जीत'
चुनावों से जुड़े मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2019 में 2014 में मिले बहुमत से भी ज्यादा सीटें लाएगी। केंद्र में हमारी 2014 में जितने बड़े बहुमत से सरकार बनी थी, अगली बार उससे बड़े बहुमत से भी बनेगी। उन्होंने कहा कि ये बनेगी बाबा विश्वनाथ की कृपा से, पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम से और जनता के आशीर्वाद से।
Recommended